ऐपन

ऐपन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ऐपन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चावल तथा हल्दी को एक साथ पीसकर बनाया गया एक मांगलिक द्रव्य जो पूजा आदि कार्यों में प्रयुक्त पात्रों जैसे कि कलश आदि पर थापा या लगाया जाता है

    उदाहरण
    . अपनो ऐपन निज हथा तिय पूजहि नित भीति। फलै सकल मनकामना तुलसी प्रीति प्रतीति।

  • शुभ अवसरों पर पिसे चावल के घोल से फ़र्श और दीवारों पर किया जाने वाला मंगल चिह्नों का अंकन

ऐपन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चावल और हल्दी को एक साथ पीस कर बनाया हुआ लेप, जो मांगलिक कार्यों या पूजा में काम आता है. ऐसो

ऐपन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • चावल और हल्दी से बना एक मांगलिक द्रव्य

    उदाहरण
    . पावै ऐपन औपनी कहै कुरंटक कौन ।

ऐपन के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हल्दी के साथ गीला पिसा हुआ चावल का लेप;

    उदाहरण
    . भीत पर ऐपन लगावल जाला।

Noun, Masculine

  • paste made from wet rice mixed with turmeric and ground.

ऐपन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'अइपन'

ऐपन के मैथिली अर्थ

  • दे. अरिपन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा