antar meaning in hindi
अंतर् के हिंदी अर्थ
- बीच में, विशेष-(क) इसका प्रयोग केवल यौगिक पद बनाने के समय (उपसर्ग या विशेषण के रूप में) उनके आरम्भ में होता है, जैसे-अन्तर्योति, अंतर्दशा, अंतर्वर्ग आदि, (ख) संस्कृत व्याकरण के नियमों के अनुसार कुछ अवस्थाओं में इसका रूप अंतः या अंतस् भी हो जाता है, जैसे अंतःपुर, अंतस्सलिला आदि, (ग) कुछ लोग इसका प्रयोग भूल से उस ' अंतर ' की तरह और उसी के अर्थ में कर जाते हैं, जो अँगरेजी ' इन्टर ' के ध्वनि-साम्य के आधार पर इधर कुछ दिनों से हिन्दी में चल पड़ा है, जैसे-अंजिला, अंतर्राष्ट्रीय, पर इनके अधिक संगत रूप अंतर-जिला और अंतर-राष्ट्रीय होने चाहिए
- भीतरी भाग में अन्दर
अंतर् के अँग्रेज़ी अर्थ
- an allomorph of Sanskrit अंतः meaning internal, interior, inherent (as in अंतर्कथा, अंतर्गत)
- inter—, between two or more (as in अंतर्राष्ट्रीय, अंतप्रांतीय)
अंतर् के मैथिली अर्थ
- दे. अन्तः, 2. पारस्परिक
- inter-.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा