बुत

बुत के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी
  • अथवा - बुत्त

बुत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अत्यधिक मद पीलासँ मूर्तिवत् अचेष्ट भेल

  • दे. बुत, बूता

Adjective

  • as senseless as a statue,overdrunk.

बुत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an idol, a statue, image

Adjective

  • dumb and lifeless, motionless (like an image)

बुत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मूर्ति , प्रतिमा , पुतला
  • वह जिसके साथ प्रेम किया जाय , प्रियतम

    उदाहरण
    . खुद ब खुद आज जो वो वुत आया, मैं भी दौड़ा खुदा खुदा करके ।

  • वह मूर्ति जिसकी पूजा होती है; देवमूर्ति
  • सेसरबुत नाम के खेल में वह दाँव जिसमें खिलाड़ी के हाथ में केवल बसवीरें हों अथवा तीनों ताशों की बुंदियों का जोड़ १०, २० या ३० हो , विशेष दे॰ 'सेसरबुत'
  • {ला-अ.} नायिका; प्रेमिका (गीत या ग़ज़ल आदि में प्रयुक्त)
  • किसी की आकृति के अनुरूप गढ़ी हुई आकृति
  • किसी की आकृति के अनुरूप बना हुआ चित्र या प्रतीक
  • मूर्ति, प्रतिमा, विशेष-प्राचीन फारस में इसलाम के प्रचार से पहले स्थान स्थान पर गौतम बुद्ध की मूर्तियां और मन्दिर बहुत अधिक संख्या में थे, इसी लिए इसलाम का प्रचार होने पर यहाँ के लोग प्रतिमा या मूर्ति मात्र को बुत कहने लगे थे
  • किसी की आकृति के अनुरूप बना हुआ चित्र या प्रतीक
  • मूर्ति, प्रतिमा, विशेष-प्राचीन फारस में इसलाम के प्रचार से पहले स्थान स्थान पर गौतम बुद्ध की मूर्तियां और मन्दिर बहुत अधिक संख्या में थे, इसी लिए इसलाम का प्रचार होने पर यहाँ के लोग प्रतिमा या मूर्ति मात्र को बुत कहने लगे थे

विशेषण

  • मूर्ति की तरह चुपचाप बैठा रहनेवाला, जो कुछ भी बोलता चालता न हो, जैसे, नशे में बुत हो जाना

बुत के अवधी अर्थ

बुत्त

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मूर्ति

विशेषण

  • चुपचाप, शांत

बुत के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुतला, मूर्ति

बुत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बूता-बल, शक्ति, सामर्थ्य, काम, कार्य, काम-काज 'बुत-धाणो', 'बोल-बुत' यह शब्द रोमनी (जिप्सी) लोगों की भाषा में परिश्रम के कार्य या उद्यम के लिए प्रयुक्त है, इसी अर्थ में बूता शक्ति बल; उदा०-'यह मेरे बूते का नहीं है', 'म्यर बुतिल नि हो'-यह मुझसे न होगा

बुत के बघेली अर्थ

  • कि, या कि, तो फिर, एक टेक

बुत के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • दे० 'बुझना'

बुत के मालवी अर्थ

विशेषण

  • ढाँचा, मूर्ति।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा