guu.ngaa meaning in bundeli
गूंगा के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- जो बोलने में असमर्थ हो, गूँगी स्त्री
गूंगा के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- dumb, mute
Noun, Masculine
- the one who is not speak clearly
गूंगा के हिंदी अर्थ
गूँगा
विशेषण
-
जिसकी वाक् शक्ति ऐसी विकृत हो कि कुछ भी बोल न सके, जिसके मुँह से स्पष्ट शब्द न निकलें, जिसमें बोलने की शक्ति न हो, जिसे वाणी न हो, मूक
उदाहरण
. गूँगा इशारे से कुछ कह रहा था। - जिसमें मनुष्य की तरह शब्दों का उच्चारण करने की शक्ति न हो, जैसे—पशु-पक्षी
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह मनुष्य या प्राणी जो बोल न सके, वह जो स्पष्ट बोल न पाता हो
विशेष
. गूँगा मनुष्य गुड़ का स्वाद अनुभव तो करता है पर उसे प्रकट नहीं कर सकता।उदाहरण
. गूँगे संकेत भाषा में अपनी बात कहते हैं।
गूंगा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएगूँगा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएगूंगा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएगूंगा से संबंधित मुहावरे
गूंगा के कन्नौजी अर्थ
गूँगा
विशेषण
- जो बोल पाने में अशक्त हो, मूक
गूंगा के ब्रज अर्थ
गूँगा, गूँग, गूँगौ
विशेषण, पुल्लिंग
- वह जो बोल नहीं सकता
गूंगा के मगही अर्थ
- जो बोलने में असमर्थ हो, मूक निर्वचन; जो बोले नहीं, मौना; जिससे आवाज न निकले; (बाजा आदि)
अन्य भारतीय भाषाओं में गूँगा के समान शब्द
गुजराती अर्थ :
मूंगु - મૂંગુ
कोंकणी अर्थ :
मूक
मोनो
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा