होंठ

होंठ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - होँठ

होंठ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राणियों के मुखविवर का उभरा हुआ किनारा जिससे दाँत ढके रहते हैं, ओष्ठ, ओंठ, दंतच्छद

होंठ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

होंठ से संबंधित मुहावरे

  • होंठ काटना

    भीतरी क्रोध या क्षोभ प्रकट करना

  • होँठ चूसना

    होठों का चुंबन करना

  • होँठ चाटना

    किसी बहुत स्वादिष्ट वस्तु को खाकर अतृप्ति प्रकट करते हुए और खाने की इच्छा या लालच करना , जैसे,—हलवा ऐसा बना था कि लोग होँठ चाटते रह गए

  • होंठ चिपकना

    मीठी वस्तु का नाम सुनकर लालच होना

होंठ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ओंठ, ओष्ठ

होंठ के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ओंठ

होंठ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राणियों के मुख विवर के आगे की ओर उभरे हुए दोनों किनारे जो दाँतों को ढxके रहते हैं, ओष्ठ, दंतच्छद

होंठ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए 'ऊँट', ऊँठ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा