कनटोप

कनटोप के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कनटोप के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कान में पहने वाला बूँदी, दोनों कान को ढॉपने की बड़ी टोपी

कनटोप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a cap which covers the ears
  • hood

कनटोप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कानों को ढँकने वाली टोपी

    उदाहरण
    . उस टोपी के जिसके तीन भाग में उठे कनपट जाड़ों में नीचे गिरकर कनटोप का काम देते हैं ।

कनटोप के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • जाड़ों में पहनने की टोपी जिससे कान ढके रहते हैं; कन (कान)+टोप (टोपी) या तोप (दे० तोपब, ढकना)

कनटोप के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कान ढकने वाला ऊनी टोपा

कनटोप के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कान तक लम्बी टोपी

कनटोप के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एक तरह की सिर की टोपी जिससे दोनों कान ढंक जाते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा