लेस

लेस के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लेस के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • stickiness
  • adhesiveness

लेस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'लेश'

    उदाहरण
    . राजा देन कहि दीन वन, माहिं न सो दुख लेस । तुम्ह बिन भरतहि भूषतिहि प्रजहि प्रचंड कलेस । . लरिका और पढ़त शाला में, तिनहिं करत उपदेश । हरि को भजन करो सबही मिलि और जगत सब लेस ।

  • एक तरह का मुलायम, आकर्षक फीता जिसमें समरूप आकृतियाँ बनी होती हैं और जो कपड़ों में शोभा के लिए लगाया जाता है

    उदाहरण
    . इस फ़्राक में लगी लेस बहुत ही सुंदर है ।

  • लसीला पदार्थ
  • लासा

लेस के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

लेस के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लेश, अणु, सूक्ष्म अंश, अल्पता

लेस के बुंदेली अर्थ

स्त्रीलिंग

  • चिकनापन

लेस के ब्रज अर्थ

  • दे० 'लघु'
  • कपड़े के किनारे पर लगा गोटा या बेल ; सुनहला या रुपहला गोटा

लेस के मगही अर्थ

विशेषण

  • थोड़ा, लेशमात्र

लेस के मालवी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • तैयार, सन्नद्ध, फाइल का डोरा, भरपूर।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा