पछतावा

पछतावा के अर्थ :

  • अथवा - पछतौनी

पछतावा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • किए हुए अनुचित काम के संबंध में बाद में होने वाला दुःख, पश्चाताप

  • किए हुए अनुचित काम के संबंध में बाद में होने वाला दुःख, पश्चाताप

पछतावा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • repentance, remorse
  • penitence

पछतावा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह संताप या दुःख जो किसी की, की हुई बात पर पीछे से हो, अपने किए को बुरा समझने से होनेवाला रंज, पश्चात्ताप, अनुताप, अफ़सोस

    उदाहरण
    . गैल जौवन पुनु पलटि न आयए केवल रह पछतावे।

  • अनुचित कार्य करने के बाद होने वाली आत्मग्लानि
  • पछताने की क्रिया या भाव
  • अपनी ग़लती का एहसास होने पर मन में होने वाला दुःख

पछतावा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पछतावा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पछतावा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पश्चाताप करना

पछतावा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पश्चाताप, ग्लानि

Noun, Masculine

  • repentance.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा