san san meaning in hindi

सन सन

सन सन के अर्थ :

सन सन के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • हवा बहने का शब्द, देखिए: 'सनसनाहट'

    उदाहरण
    . सन-सन चलती हवा रात भर, जाड़े से मरता हूँ, ठिठुर-ठिठुरकर किसी तरह यात्रा पूरी करता हूँ।

  • पानी गरम करने पर होने वाला सन-सन का शब्द

    उदाहरण
    . सन-सन सुनते ही उसने पानी चूल्हे पर से उतार लिया।

  • हवा में किसी वस्तु के वेग से निकलने का शब्द

    उदाहरण
    . आसमान में सन-सन की आवाज़ सुनाई देने पर बच्चे रॉकेट देखने को दौड़ पड़े।

  • हाथ या पैर में रक्त का संचार रुकने से होने वाली अस्थायी या क्षणिक सनसनाहट

    उदाहरण
    . पैर पर पैर चढ़ाकर बैठने से मेरे दाहिने पैर में सन-सन हो रही है।

सन सन के मगही अर्थ

  • हवा आदि के बहने का शब्द
  • किसी वस्तु के तेजी से चलने का शब्द

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा