sanaatan dharm meaning in hindi
सनातन धर्म के हिंदी अर्थ
संज्ञा
- ऐसा धर्म जो अनादि अथवा बहुत प्राचीन काल से चला आ रहा हो, प्राचीन धर्म
- परंपरागत धर्म
- वर्तमान हिंदू धर्म का वह स्वरूप जो परंपरा से चला आता हुआ माना जाता है और जिसमें पुराण तंत्र, बहुदेवोपासना, प्रतिमापूजन, तीर्थ माहात्म्य आदि सब समान रूप से माननीय हैं, वर्तमान हिंदू धर्म जिसके संबंध में उसके अनुयायियों का विश्वास है कि यह बहुत प्राचीन काल से चला आ रहा है तथा विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा-उपासना, मूर्तिपूजा, पुराण, तंत्र, तीर्थ, श्राद्ध तथा तर्पण आदि इसके प्रमुख अंग हैं, साधारण जनता के बीच प्रचलित हिंदू धर्म
सनातन धर्म के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun
- the orthodox Hindu religion
- ancient, traditional, orthodox, conservative
- time-honoured
सनातन धर्म के कन्नौजी अर्थ
- प्राचीन धर्म
- परंपरागत धर्म
सनातन धर्म के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- अनादिकाल से चला आ रहा धर्म, वैदिक या हिंदू धर्म
Noun
- eternal religion, the religious faith of Vedic/Hindu people.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा