व्याध

व्याध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

व्याध के मैथिली अर्थ

  • सिकारी
  • hunter.

व्याध के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a hunter, fowler
  • also व्याधा

व्याध के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो जंगली पशुओं और पक्षियों आदि को मारकर अपना जीवन निर्वाह करता हो, शिकारी, बहेलिया

    उदाहरण
    . व्याध पेड़ के नीचे दाना बिखेरकर छिप गया।

  • आखेट के द्वारा जीविका चलाने वाली जाति; आखेटक; बहेलिया; शिकारी
  • दुष्ट व्यक्ति
  • प्राचीन काल की एक जाति जो जंगली पशुओं को मारकर अपना जीवन निर्वाह करती थी

    उदाहरण
    . प्रतिबंध के कारण आज व्याध जाति के लोगों को अपना पेट पालना मुश्किल हो रहा है।

  • पशु-पक्षियों को मारकर जीवन निर्वाह करने वाली एक जाति
  • प्राचीन काल की शबर नामक जाति
  • छोटे-मोटे पशु-पक्षियों को फँसाने या मारने का काम करने वाला वह व्यक्ति जो उन्हें बेचकर अपनी जीविका का निर्वाह करता है
  • नीच या कमीना आदमी
  • शिकार करनेवाला व्यक्ति
  • प्राचीन भारत में उक्त प्रकार के काम करनेवाली एक जाति
  • वह व्यक्ति जो शिकार से जीविका उपाजित करता हो, पक्षियों आदि को जाल में फंसानेवाला बहेलिया

विशेषण

  • दुष्ट, पाजी, लुच्चा

    उदाहरण
    . व्याध की संगति नहीं करनी चाहिए।

व्याध के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

व्याध के ब्रज अर्थ

संज्ञा

  • शिकारी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा