ruKH meaning in hindi
रुख़ के हिंदी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- कपोल , गाल
 - मुख , मुँह , चेहरा
 - 
                                                                        चेहरे का भाव ,  आकृति ,  चेष्टा
                                                                                
उदाहरण
. रुख रुख भीहे सतर नाहिं सोहि ठहरात । मान हितू हरि वात तें घूमजात लौं जात । —स॰ सप्तक पृ॰ २६७ । . ष चीन्हों । चरण गुहा ते बाहर कीन्हों । — स्वामी रामकृष्ण (शब्द॰) । . पुनि मुनिवर शंकर रु . संकर रुख अवलोकि भवानी । प्रभु मोहिं तजेउ हृदय अकुलानी । तुलसी (शब्द॰) । - कृपादृष्टि , मेहरबानी को नजर
 - सामने या आगे का भाग , जैसे,—(क) वह मकान दक्खिन रुख का है , (ख) कुरसी का रुख इधर कर दो
 - शतरंज का एक मोहरा जा ठीक सामने, पीछे, दाहिने या बाएँ चलता है, तिरछा नहीं चलता , इसे रथ, किश्ती और हाथी भी कहते हैं
 - 
                                                                        किसी ओर होने या करने की क्रिया या विस्तार
                                                                                
उदाहरण
. ओसामा एक बहुत बड़ी पूँजी का रुख़ एक विशेष जिहादी संगठन की ओर करना चाहता था । - 
                                                                        किसी काम या बात के संबंध में मनुष्य का वह मनोगत भाव जो उसे कुछ करने या न करने के लिए प्रवृत्त करता है
                                                                                
उदाहरण
. चीन के रुख़ के अनुसार ही भारत ने उसका जवाब दिया । - 
                                                                        चेहरे या मुख की आकृति से प्रकट होने वाले मन के भाव
                                                                                
उदाहरण
. पिताजी का रुख़ देखकर मैं सहम गई । - क्षितिज वृत्त के चार माने हुए विभागों में से किसी एक ओर का विस्तार
 - शरीर की वह स्थिति जिसके द्वारा चित्त का भाव प्रकट होता है
 - किसी वस्तु आदि के सामने का या अग्र भाग या वह भाग जिधर से उसका उपयोग हो
 - मुँह के दोनों ओर हड्डी और कनपटी के बीच का कोमल भाग
 - शतरंज का एक मोहरा
 - गले के ऊपर के अंग का अगला भाग
 - चेहरा; मुख
 - कपोल; गाल; सार
 - चेहरे से प्रकट होने वाला भाव
 - अभिवृत्ति; दृष्टिकोण
 - शतरंज का एक मोहरा
 
क्रिया-विशेषण, विशेषण
- 
                                                                        तरफ, ओर, पार्श्व
                                                                                
उदाहरण
. मनहुँ मघा जल उमगि उदधि रुख चले नदी नद नारे । - 
                                                                        सामने
                                                                                
उदाहरण
. निज निज रुख रामहिं सब देखा । कोउ न जान कछु मरम विशेष । - रुलानेवाला
 - रोने से छुड़ाने या रोना बन्द करनेवाला
 
रुख़ से संबंधित मुहावरे
रुख़ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- attitude, direction
 - trend
 - aspect
 - the castle (in chess)
 - forepart, face
 - favourable eye
 
रुख़ के कन्नौजी अर्थ
रुख
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- चेहरा, मुख. 2. कृपा दृष्टि. 3. ध्यान
 
अव्यय
- तरफ, ओर
 
रुख़ के कुमाउँनी अर्थ
रुख
संज्ञा, पुल्लिंग
- वृक्ष, तृण, घास
 
रुख़ के गढ़वाली अर्थ
रुख
संज्ञा, पुल्लिंग
- झुकाव, रुख
 
Noun, Masculine
- inclination, bent.
 
रुख़ के ब्रज अर्थ
रुख
पुल्लिंग
- 
                                                                        तरफ ,  ओर
                                                                                
उदाहरण
. अति सरोष रुख राज को, लख्यो कदला बान । - 
                                                                        चेहरा ,  मुंह का भाव ,  मनोवृत्ति
                                                                                
उदाहरण
. नारद तें सारद तें पुनि सनकादिक तें चाह भरी सिध्धन तें संतन के रुख की । - संकेत , इशारा
 
रुख़ के भोजपुरी अर्थ
रुख
संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        वृक्ष;
                                                                                
उदाहरण
. फेंड़ ना रुख तहाँ रेंड प्रधान बा (लोकक्ति)। 
Noun, Masculine
- tree.
 
रुख़ के मगही अर्थ
रुख
हिंदी ; संज्ञा
- पेड़, वृक्ष;
 
रुख़ के मैथिली अर्थ
रुख
विशेषण
- देखिए : रुक्ख
 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा