binaa meaning in hindi
बिना के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; अव्यय
- छोड़कर, बगैर, जैसे,—(क) आपके बिना तो यहाँ कोई काम ही न होगा, (ख) अब वे बिना किताब लिए नहीं मानेंगे
- किसी को छोड़कर
- न रहने या न होने की दशा में
- बगैर, जैसे-रुपये के बिना काम न चलेगा
अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मकान आदि बनाने के समय उसका वह मूल भाग जो दीवारों की दृढ़ता के लिए ज़मीन खोदकर और उसमें से दीवारों की जोड़ाई आरंभ करके बनाया जाता है, नींव, जड़, बुनियाद, आधार
- वजह, सबब, कारण
-
पूरे भारत में पाई जाने वाली सदा हरी रहने वाली एक झाड़ी
उदाहरण
. बिना की लकड़ी की राख से कपड़ा साफ किया जाता है ।
विशेषण
- किसी वस्तु, गुण आदि से खाली या हीन
बिना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबिना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबिना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबिना के अँग्रेज़ी अर्थ
Inexhaustible
- without
- in the absence of
- minus
- basis
- ground
- cause
बिना के अंगिका अर्थ
अव्यय
- छोडकर
बिना के अवधी अर्थ
संज्ञा, अव्यय
- बिना
बिना के कन्नौजी अर्थ
अव्यय
- बगैर, छोड़कर
- छोड़कर, बगैर
बिना के गढ़वाली अर्थ
क्रिया-विशेषण
- बगैर, छोड़कर
Adverb
- without, in the absence of.
बिना के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बहिन, लड़की, बहिन-लकड़ी के लिए सम्बोधन,
संज्ञा, पुल्लिंग
- देवमूर्तियों की शोभायात्रा का वाहन जो मनुष्यों द्वारा कन्धों पर ढोंया जाता है
बिना के ब्रज अर्थ
- उन
बिना के मगही अर्थ
संस्कृत ; अव्यय
- दे. 'बिन', दे. 'बिनु'
बिना के मैथिली अर्थ
विना
क्रिया-विशेषण
- अभावमे, नहि रहने, बेतरेक
- नहि रहने, अभाव मे
Adverb
- without.
- without.
बिना के मालवी अर्थ
बिणा, बना
- बिना।
अन्य भारतीय भाषाओं में बिना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
बिनां - ਬਿਨਾਂ
गुजराती अर्थ :
विना - વિના
वगर - વગર
सिवाय - સિવાય
उर्दू अर्थ :
बिना - بنا
सिवा - سوا
कोंकणी अर्थ :
शिवाय
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा