पाली

पाली के अर्थ :

पाली के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • पालन करनेवाला, पोषण करनेवाला
  • रखनेवाला, रक्षा करनेवाला
  • पालन या पोषण करनेवाला
  • रक्षा करनेवाला, रक्षक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पृथु के पुत्र का नाम, (हरिवंश)

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पालकी

    उदाहरण
    . होउ बाध्यउ पाटको । पालीय परगह अंत न पार ।

  • एक प्राचीन भाषा पालि, जिसमें गौतम बुद्ध ने उपदेश दिया था और प्राचीन बौद्ध धर्म ग्रंथ इसी भाषा में लिखे गए
  • बरतन का ढक्कान, पारा, परई
  • बरतन का ढक्कन
  • वह स्थान जहाँ तीतर, बुलबुल, बटेर आदि पक्षी लड़ाए जाते हैं
  • बटलोई
  • दे॰ 'पलि'
  • मज़दूरों के काम करने की अवधि, जैसे- पहली या दूसरी ; (शिफ़्ट)
  • तीतर-बटेर आदि पक्षियों के लड़ाने की जगह
  • एक प्राचीन भारतीय भाषा

    उदाहरण
    . बौद्धों के धर्मग्रंथ पाली में लिखे हुए हैं ।

  • कल कारख़ाने आदि में काम करने का वह या उतना निर्धारित समय जिसमें एक कर्मचारी या कर्मचारी दल आकर कार्य करता है

    उदाहरण
    . रामदेव की आज से रात्रि पाली शुरू हो गई है ।

  • भारत के राजस्थान राज्य का एक शहर

    उदाहरण
    . पाली में कपड़े की रंगाई भी होती है ।

  • भारत के राजस्थान राज्य का एक जिला

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पारी, बारी

पाली के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पाली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • turn
  • shift
  • see पालि

पाली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • परई

पाली के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • प्वाली, मकानों का समुदाय; पल्लिका, मकानों की श्रेणी-पंक्ति, सीमा; अल्मोड़े जिले में एक तहसील और उसका मुख्यालय जो गोरखा शासन में एक प्रशासनिक इकाई था

पाली के गढ़वाली अर्थ

पाळि

  • मकान की दीवाल |

  • wall of a house.

पाली के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पान के बरेजों में पान की बेलों की कतार, पानों के लिए प्रसिद्ध बुन्देलखण्ड का एक स्थान, खेल के मैदान का आधा भाग जो एक दल के पास रहता है, खेल में एक दल

पाली के ब्रज अर्थ

पालि

स्त्रीलिंग

  • बौद्ध कालीन भाषा
  • कान की लौ; किनारा , श्रेणी, पंक्ति ; सोमा; बांध

  • शिविका , पालकी

पाली के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक प्राचीन गाम जाहि ठामक निवासी पलिबाड़ [पालीबाल] कहबैत छथि
  • प्रथम प्राकृत भाषा जे बौद्ध धर्मग्रन्थमे भेटैछ

Noun

  • an ancient village. Cf पलिबाड़ा
  • the first Prakrit language used in Buddhist scripture.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा