दोना

दोना के अर्थ :

दोना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पलाश या महुए के पत्तों का सींक खोंसकर बनाया गया कटोरेनुमा पात्र, पत्तों का बना हुआ कटोरे के आकार का छोटा गहरा पात्र जिसमें खाने की चीजें आदि रखते हैं, करदौना; पतोखा; संपुट

    उदाहरण
    . कंदमूल फल भरि भरि दोना । चले रंक जनु लूटन सोना ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'दौना' (मरुवा)

दोना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दोना से संबंधित मुहावरे

दोना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a cup formed by folding up large-sized leaves of certain trees (as ढाक, बड़, etc.)

दोना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कटोरी के आकार का पत्तों का बना हुआ पात्र

दोना के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • पत्तों का बना पात्र

  • सी० ह० उरई-दुनइया

दोना के कन्नौजी अर्थ

दौना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पत्तों का बना हुआ कटोरे की शक्ल का पात्र. 2. दौना

दोना के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • पत्तों का बना दोना

दोना के बुंदेली अर्थ

  • पत्तों से बनाया हुआ अस्थायी पात्र

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कटोरे जैसा पत्तों का बना पात्र

दोना के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • पत्ते का बना कटोरा; ताड़ के पत्ता का लम्बा गहरा प्याला, ताड़ी पीने का पत्ते या पात्र; मिठाई रखने का पत्ते का दोना

दोना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पातक पूड़ा
  • एक फूल

Noun

  • cup/fold made of leaf.
  • a flower.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा