- 
                                        1.
                                            डाँक
                                        
                                    
                                        सूखी-पथरीली कृषि भूमि, गढ़वाली में-डाँग, डलिया द्वारा असावधानी से जुताई करने पर खेत के बीच में रह जाने वाले ढेले अथवा वे सूखे स्थल जहाँ हल न लग पाये अथवा न लगाया जा सके; धब्बा, कढ़ाई, पतीली आदि बर्तन के भीतर तेल आदि के जलने से लगा दाग;
                                    
                                 
                                - 
                                        2.
                                            डाँकटर
                                        
                                    
                                        चिकित्सक
                                    
                                 
                                - 
                                        3.
                                            डाँक लगोण
                                        
                                    
                                        डाँक लगाना, किसी ढेर सारी वस्तु को दूर दूर भेजने के लिए उसे हाथों-हाथ एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को देता हुआ आगे सरकाता जाता था यह प्रक्रिया, जिसे अंग्रेजी में रिले कह सकते हैं, डाँक लगाना कहलाती थी पूर्व काल में त्रिशूल पर्वत के हिमाच्छादित भू-भाग से चं
                                    
                                 
                                - 
                                        4.
                                            डाँकना
                                        
                                    
                                        कूदकर पार करना, उछलकर इस पार से उस पार जाना, लाँघना, फाँदना
                                    
                                 
                                - 
                                        5.
                                            डाँकन
                                        
                                    
                                        डाँकिनी, क्रूर स्वभाव वाली स्त्री,लक्षणार्थ