गति

गति के अर्थ :

गति के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जिसे दूसरा सहारा या उपाय न हो , जिसका और ठौर ठिकाना न हो

    उदाहरण
    . भेबहि भगति मन बचन करम अनन्य-गति हर चरन की ।


स्त्रीलिंग

  • चाल , गमन

    उदाहरण
    . द्विज धन्य तु ही जग में जन है, गति एक अनन्य लग्यो मन है ।

  • दे० 'लवनिमेष'; दे० 'लोल'
  • अवस्था, दशा

    उदाहरण
    . तपसी भए सुनि मन गति भूली ।

  • व्यवहार , आचरण

    उदाहरण
    . ताहि देखि नर बूझत ऐसी, चिता चढ़त तुम सो गति कैसी ।

  • प्रयत्न की सीमा , सामर्थ्य

    उदाहरण
    . भूषन जहाँलौं गति तहाँ लौं भटकि हारयो ।

  • चेतना, शक्ति

    उदाहरण
    . कैयो देस परिबढ़ कैयौ कोट-गढ़ी गढ़ , कीन्हें अढ़अढ़ डिढ़ काहू में न गति है ।

  • नृत्य की गति

    उदाहरण
    . कं कृगद कृगदि ककतंतलं लुगति लखित आनंद बढ़त। ७. येश। ८. आश्रय । अवलंब । ६. लीला। माया । १० जीवात्मा का योनियों में गमन ।

अन्य भारतीय भाषाओं में गति के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

सूरत-ए-हाल - صورتحال‏

कैफ़ियत - كیفیت

हालत - حالت

रफ़्तार - رفتار

हरकत - حرکت

कोंकणी अर्थ :

गती

वेग

प्रयत्न

घोळकावप

दशा

अवस्था

पंजाबी अर्थ :

गती - ਗਤੀ

गुजराती अर्थ :

गति - ગતિ

चाल - ચાલ

झडप - ઝડપ

प्रयत्न - પ્રયત્ન

हालचाल - હાલચાલ

दशा - દશા

अवस्था - અવસ્થા

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा