guzarnaa meaning in hindi
गुज़रना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- 
                                                                        समय व्यतीत करना, होना, कटना, बीतना
                                                                                
उदाहरण
. रात तो जैसे तैसे गुज़री पर दिन कैसे कटेगा। - 
                                                                        किसी स्थान से होकर आना या जाना, निकलना
                                                                                
उदाहरण
. बड़े लाट साहेब शिमला से कलकत्ता जाते समय बनारस से गुज़रेंगे। . यह सड़क बनारस से गुज़रती है। - नदी पार करना
 - 
                                                                        निर्वाह होना, पटना, निपटना, बनना, निभना
                                                                                
उदाहरण
. तुम चिंता न करो, उन दोनों की ख़ूब गुज़रेगी। - 
                                                                        (दरख़्वास्त आदि का) पेश होना, एक स्थिति से दूसरी में जाना, पहुँचना
                                                                                
उदाहरण
. आपका आवेदन निचले कार्यालय से गुज़रते हुए ऊपर तक पहुँच गया है। - 
                                                                        काल के मान की दृष्टि से घटना, बात आदि का वर्तमान से होते हुए भूत में जाना, मन में आना, विचार में आना  
			
                                                                                
उदाहरण
. हमारी शादीशुदा जिंदगी के तीस साल गुज़र गए। - 
                                                                        मृत्यु होना
                                                                                
उदाहरण
. दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति आज सुबह ही गुज़र गया। - 
                                                                        (लाक्षणिक) किसी घटना, बात आदि का फल-भोग सहन किया जाना, घटित होना
                                                                                
उदाहरण
. उन दिनों साथ जो गुज़री थी, वह हम ही जानते हैं। - 
                                                                        किसी प्रणाली या प्रक्रिया का अनुसरण करना या कोई मार्ग अपनाना
                                                                                
उदाहरण
. तमाम समस्याओं से गुज़रने के बाद उसे जीवन मूल्यों का अनुभव हुआ। 
सकर्मक क्रिया
- बिताना, काटना
 - उपस्थित या पेश करना
 - (कष्ट में) डालना
 
गुज़रना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएगुज़रना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएगुज़रना से संबंधित मुहावरे
गुज़रना के अँग्रेज़ी अर्थ
Transitive verb
- to pass
 - pass, pass through, pass by, go by
 - to pass away
 - to cross over
 
अन्य भारतीय भाषाओं में गुज़रना के समान शब्द
गुजराती अर्थ :
व्यतीत थवुं - વ્યતીત થવું
कोंकणी अर्थ :
तांतूतल्यान वचप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा