pulind meaning in hindi

पुलिंद

  • स्रोत - संस्कृत

पुलिंद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भारतवर्ष की एक प्राचीन असभ्य जाति

    विशेष
    . ऐतरेय ब्राह्मण में लिखा है कि विश्वामित्र के जिन पुत्रों ने शुनःशेप को ज्येष्ठ नहीं माना था वे ऋषि के शाप से पतित हो गए । उन्हीं से पुलिंद, शबर आदि बर्बर जातियों की उत्पात्ति हुई । रामायण, महाभारत, पुराण, काव्य सबमें इस जाति का उल्लेख है । महाभारत सभापर्व में महादेव के दिग्विजय के संबंध में लिखा है कि उन्होंने अर्बुक राजाओं को जीतकर वाताधिप को वश में किया और उसके पीछे पुलिंदों को जातकर वे दक्षिण की ओर बढ़े । कुछ लोगों के अनुमान के अनुसार यदि अर्बुक को आबू पहाड़ और वात को वातापिपुरी (बादामी) मानें तो गुजरात और राजपुताने के बीच पुलिंद जाति का स्थान ठहरता है । महाभारत (भीष्मपर्व) में एक स्थान पर 'सिंधुपुलिंदका;' भी है इससे उनका स्थान सिंधु देश के आसपास भी सूचित होता है । वामनपुराण में पुलिंदों की उत्पत्ति की एक कथा है कि भ्रुणहत्या के प्रायश्चित्त के लिये इंद्र ने कालंजर के पास तपस्या की थी और उनके साथ उनके सहचर भी भूलोक में आए थे । उन्हीं सहचरों की संताति से पुलिंद हुए जो कालंजर और हिमाद्रि ते बीच बसते थे । अशोक के शहबाजगढ़ी के लेख में भी पुलिंद जाति का नाम आया है ।

  • वह देश जहाँ पुलिंद जाति बसती थी
  • जहाज का मस्तूल (को॰)

पुलिंद के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा