maalkangnii meaning in hindi

मालकंगनी

मालकंगनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • औषध के काम आनेवाली एक लता का नाम

    विशेष
    . यह लता हिमालय पर्वत पर झेलम नदी से आसाम तक 4000 फुट की ऊँचाई तक, तथा उत्तरीय भारत, वर्मा और लंका में पाई जाती है। इसकी पत्तियाँ गोल और कुछ-कुछ नुकीली होती है। यह लता पेड़ों पर फैलती है और उन्हें आच्छादित कर लेती है। चैत के महीने में इसमें घौद के घौद फूल लगते हैं और सारी लता फूलों से लदी हुई दिखाई पड़ती है। फूलों के झड़ जाने पर इसमें नीले-नीले फल लगते हैं जो पकने पर पीले रंग के और मटर के बराबर होते हैं और जिनके भीतर से लाल-लाल दाने निकलते हैं। इन दानों में तेल का अंश अधिक होता है जिससे इन्हें पेरकर तेल निकाला जाता है। मद्रास में उत्तरीय अरकाट तथा विशाखापटनम, दलौरा आदि स्थानों में इसका तेल बहुत अधिक तैयार होता है। यह तेल नारंगी रंग का होता है और औषध में काम आता है। वैद्यक के अनुसार इसका स्वाद चरपरापन लिए कड़ुवा, इसकी प्रकृति रुक्ष और गर्म तथा इसका गुण अग्नि, मेघा स्मृतिवर्धक और वात, कफ़ तथा दाह का नाशक बतलाया गया है।

    उदाहरण
    . मालकँगनी के बीजों से प्राप्त तेल बहुत उपयोगी होता है।

मालकंगनी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मालकंगनी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा