सौरि

सौरि के अर्थ :

  • देखिए - शौरि

सौरि के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • (सूर्य के पुत्र) शानि
  • विजैसार, असन वृक्ष
  • हुलहुल का पौधा, आदित्यभक्ता
  • एक गोत्र-प्रर्वतक ऋषि
  • बृहत्संहिता के अनुसार दक्षिण भारत का एक प्राचीन जनपद
  • कृष्ण

    उदाहरण
    . अंत:पुर में तुरत ही भयो सोर चहुँ ओर। बैठायो पर्यक में रंकहि सौरि किशोर।

  • यम का एक नाम
  • कर्ण का एक नाम
  • सुग्रीव का एक नाम
  • देखिए : 'शौरि'

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • (लाक्षणिक) श्यामा, रात्रि, रात

    उदाहरण
    . भूख न मानै लावन सेती। नींद न मानै सौरि सपेती।

  • लिहाफ़, रज़ाई

    उदाहरण
    . भेंना कूँ सौरि भरावैगौ, लाला कूँ टोपा भरावैगौ।

सौरि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a lying-in/confinement chamber

सौरि के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शनि
  • असन वृक्ष
  • ऋषि विशेष
  • दक्षिण भारत का एक प्राचीन जनपद

सौरि के मैथिली अर्थ

सौरी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रसूति गृह, सोइरि

Noun, Masculine

  • labour room

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा