-
1.
बाँधना
रस्सी, तागे, कपड़े आदि की सहायता से किसी पदार्थ को बंधन में करना, रस्सी, डोरे आदि की लपेट में इस प्रकार दबा रखना कि कहीं इधर-उधर न हो सके, कसने या जकड़ने के लिए किसी चीज़ के घेरे में लाकर गाँठ देना, जैसे— हाथ पैर बाँधना, घोड़ा बाँधना
-
2.
बाँध
नदी या जलाशय आदि के किनारे मिट्टी, पत्थर आदि का बनाया हुआ धुस्स, यह पानी की बाढ़ आदि को रोकने के लिए बनाया जाता है, धुस्स, बंद
-
3.
बाँसा
बाँस का बना हुआ चोंगे के आकार का वह छोटा नल जो हल के साथ बँधा रहता है , अरना , तार
-
4.
बाँभन
'ब्राह्मण'
-
5.
बाँह
कंधे से निकलकर दंड के रूप में गया हुआ, अंग जिसके छोर पर हथेली या पंजा लगा होता है, भुजा, हाथ, बाहु, बाज़ू