shringii meaning in hindi
शृंगी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हाथी, हस्ती
 - वृक्ष, पेड़
 - पर्वत, पहाड़
 - 
                                                                        एक ऋषि जो शमीक के पुत्र थे इन्हीं के शाप से अभिमन्यु के पुत्र परीक्षित को तक्षक ने डँसा था
                                                                                
उदाहरण
. जहँ शृंगी ऋषिवर तप करहीं। चर्म नयन सो देखि न परहीं। . शृंगी ऋषि तब कियो विचार। प्रजा दुःख कर नृपत गुहार। - बरगद
 - पाकड़
 - अमड़ा
 - ऋषभक, नामक अष्टवर्गीय ओषधि
 - 
                                                                        सींगवाला पशु
                                                                                
उदाहरण
. गौ, बैल, बकरी आदि शृंगी पशु हैं। - जीवक नामक औषधि
 - सिंगिया नामक विष
 - 
                                                                        सींग का बना हुआ एक प्रकार का बाजा, जिसे कनफटे बजाते हैं
                                                                                
उदाहरण
. शृंगी शब्द धंधरी करा। जरै सो ठाठ जहाँ पग धरा। - 
                                                                        महादेव, शिव
                                                                                
उदाहरण
. शृंगी शूली धूरजटि, कुंडलीश त्रिपुरारि। बृषा कपर्दी मानहर, मृत्युंजय कामारि। - 
                                                                        एक प्राचीन देश का नाम
                                                                                
उदाहरण
. शृंगी सिंधु कच्छ के राई। आए सकल समेत सहाई। - मेष, भेड़ा
 - वृष, बैल
 - शिव का एक गण
 - 
                                                                        एक पौराणिक ऋषि जो एक कथा के अनुसार दशरथ के दामाद थे
                                                                                
उदाहरण
. एक बार राजा परीक्षित ने शृंगी के गले में मरा हुआ साँप लपेट दिया था जिससे क्रोधित होकर शृंगी ऋषि ने शाप दे दिया था । - पर्वत; पहा़ड़
 - वृक्ष; पेड़
 - हाथी; गज
 - (पुराण) एक ऋषि का नाम
 - बरगद; वट
 - पाकड़
 - अमड़ा
 - ऋषभक नामक औषधि
 - सींग वाले पशु
 - जीवक नामक औषधि
 - सिंगिया नामक विष
 - सींग का बना हुआ एक प्रकार का बाजा
 - शंकर; महादेव; शिव
 - एक प्राचीन देश का नाम
 - मेष; भेड़ा
 - वृष; बैल
 - शिव का एक गण
 
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अतीस
 - काकड़ासिंगी
 - सिंगी मछली
 - मजीठ, मंजिष्ठा
 - आँवला
 - पोई का साग
 - ऋषभक नामक औषधि
 - पाकर
 - वट, बड़
 - विष, ज़हर
 - वह सोना जिससे गहने बनाए जाते हैं
 
विशेषण
- जिसमें सींग हो या पाया जाता हो
 - जिसमें शृंग हो
 
शृंगी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएशृंगी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएशृंगी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा