phir meaning in hindi
फिर के हिंदी अर्थ
क्रिया-विशेषण
- 
                                                                        जैसा एक समय हो चुका है वैसा ही दूसरे समय भी ,  एक बार और ,  दोबारा ,  पुनः
                                                                                उदाहरण 
 . इस बार तो छोड़ देता हूँ, फिर ऐसा काम न करना। . नैन नचाय कही मुसकाय लला फिर आइयो खेलन होरी ।
- 
                                                                        आगे किसी दूसरे वक्त ,  भविष्य में किसी समय ,  और वक्त
                                                                                उदाहरण 
 . इस समय नहीं है फिर ले जाना।
- 
                                                                        कोई बात हो चुकने पर ,  पीछे ,  अनंतर ,  उपरांत ,  बाद में
                                                                                उदाहरण 
 . मेरा मारा फिर जिऐ तो हाथ न गहौं कमान । . फिर क्या हुआ ? . लखनऊ से फिर कहाँ जाओगे ?
- 
                                                                        तब ,  उस अवस्था में ,  उस हालत में
                                                                                उदाहरण 
 . ज़रा उसे छेड़ दो फिर कैसा झल्लाता है। . उसका काम निकल जायगा फिर तो वह किसी से बात न करेगा। . तुम पितु ससुर सरिस हितकारी । उतर देउँ फिर अनुचित भारी । . सुनतै धुनि षीर छुटै छन में फिर नेकहु राखत चेत नहीं ।
- 
                                                                        देश संबंध में आगे बढ़कर ,  और चलकर ,  आगे और दूरी पर
                                                                                उदाहरण 
 . उस बाग के आगे फिर क्या है ?
- 
                                                                        इसके अतिरिक्त ,  इसके सिवाय
                                                                                उदाहरण 
 . वहाँ जाकर उसे किसी बात का पता न लगेगा, फिर यह भी तो है कि वह जाय या न जाय।
फिर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएफिर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएफिर से संबंधित मुहावरे
फिर के अँग्रेज़ी अर्थ
Adverb
- then
- again
- afterwards
- thereafter
- in future
- a second time
फिर के कन्नौजी अर्थ
अव्यय
- पीछे. 2. दूसरे समय. 3. तब 4. दुबारा 5. इसके अलावा
फिर के कुमाउँनी अर्थ
- पीछे, अनन्तर, दूसरे समय, तब, दुबारा, पुनः, बाद में पुनःश्च
फिर के बुंदेली अर्थ
अव्यय
- इसके बाद, अतएव
फिर के ब्रज अर्थ
फिरि
- पुनः; अनंतर , बाद ; इसके अतिरिक्त
अकर्मक क्रिया
- चक्कर खाना ; चक्कर लगाना, घूमना ; वापस लौटना ; उन्मुख होना ; दशा बदलना ; मुकरना , इन्कार करना; मला जाना
अन्य भारतीय भाषाओं में फिर के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
फेर - ਫੇਰ
गुजराती अर्थ :
फरीथी - ફરીથી
पुनः, पाछुं - પુનઃ, પાછું
वळी - વળી
बीजीवार - બીજીવાર
त्यारे - ત્યારે
उर्दू अर्थ :
फिर - پھر
पीछे - پیچھے
तब - تب
कोंकणी अर्थ :
परत
मागीर
तेन्ना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
