सुनना

सुनना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सुनना के अँग्रेज़ी अर्थ

verb, Transitive verb

  • to hear, to listen
  • to pay heed

Noun, Masculine

  • hearing, audition

सुनना के हिंदी अर्थ

क्रिया, सकर्मक क्रिया

  • श्रवणेंद्रिय के द्वारा शब्द का ज्ञान प्राप्त करना, कानों के द्वारा शब्दों का विषय ग्रहण करना, श्रवण करना

    उदाहरण
    . फिर आवाज़ दो, उन्होंने सुना न होगा।

  • किसी के कथन पर ध्यान देना, किसी की उक्ति पर ध्यानपूर्वक विचार करना, कान देना, जैसे—कथा सुनना, पाठ सुनना, मुक़दमा सुनना
  • भली-बुरी या उल्टी-सीधी बातें श्रवण करना

    उदाहरण
    . मालूम होता है, तुम भी कुछ सुनना चाहते हो। . जो एक कहेगा, वह चार सुनेगा।

  • किसी की बात या प्रार्थना पर ध्यान देना

    उदाहरण
    . राजा ने फ़रियादी की एक न सुनी।

  • (लाक्षणिक) स्वीकार करना, मानना

    उदाहरण
    . आजकल के बच्चे किसी की नहीं सुनते हैं।

  • सहमत होना

    उदाहरण
    . हम आपकी अव्यवहारिक बात को कैसे सुन सकते हैं ?


संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुनने की क्रिया या भाव, श्रवण

सुनना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सुनना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सुनना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सुनना से संबंधित मुहावरे

  • सुनी अनसुनी कर देना

    कोई बात सुनकर भी उसपर ध्यान न देना, किसी बात को टाल जाना

  • सुनी-सुनाई

    जिसे केवल सुनकर जाना गया हो या प्रत्यक्ष देखा न गया हो, सुनी हुई ख़बर जो आँखों से न देखी हो

सुनना के कुमाउँनी अर्थ

सुणण, सुणन

क्रिया

  • श्रवणेंद्रिय से शब्द का ग्रहण करना, कानों से आवाज़ मालूम करना, सुनना, सुनवाई करना, ध्यान देना

सुनना के गढ़वाली अर्थ

सुणन, सुणनो, सुणनू, सुणनु

क्रिया

  • कही हुई बात, शब्द या ध्वनि का कानों से ज्ञान प्राप्त करना, सुनना

verb

  • to listen, to hear.

सुनना के ब्रज अर्थ

सुनन

पुल्लिंग

  • सुनने की क्रिया, श्रवण

    उदाहरण
    . लाल दरसन को नैना त बचन सुनन कों कान ही।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा