club meaning in Hindi

club

  • /klʌb /

club के हिंदी अर्थ

  • वह संस्था जहाँ साहित्य, विज्ञान, राजनीति आदि सार्वजनिक विषय पर विचार करने अथवा आमोद-प्रमोद के लिए संगठित की हुई कुछ लोगों की समिति
  • वह स्थान जहाँ उक्त उद्देश्यों से संबंधित कार्य होते हैं
  • ताश के पत्तों के चार भेदों में से एक जिस पर संयुक्त तिपतिया आकार की काले रंग की बूटियाँ बनी रहती हैं
  • वह खेल उपस्कर जिससे गोल्फ़ में गेंद को मारते हैं

संज्ञा

  • मुद्गर, गदा
  • सोटा
  • बल्ला
  • गोल्फ़ स्टिक
  • गुच्छा
  • (ताश ) चिड़ी का पत्ता
  • मिश्रण
  • मंडली
  • क्लब

सकर्मक क्रिया

  • मुद्गर या गदा घुमाना
  • सोटे से मारना
  • इकट्ठे हो जाना
  • मिलाना
  • सहयोग देना क्लब की तरह प्रयोग करना
  • (सैन्य) संक्षुब्ध करना
  • मिलना, शामिल होना
  • एक मत होना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा