svabhaavokti meaning in hindi

स्वभावोक्ति

  • स्रोत - संस्कृत

स्वभावोक्ति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • (साहित्य) एक प्रकार का अर्थालंकार जिसमें किसी व्यक्ति का जाति या अवस्था आदि के अनुसार यथावत् और प्राकृतिक स्वरूप में वर्णन किया जाए

    विशेष
    . किसी की जाति, गुण, क्रिया के अनुसार उसके स्वभाव के वर्णन को स्वभावोक्ति अलंकार कहते हैं। इसके दो भेद कहे गए हैं—सहज और प्रतिज्ञाबद्ध। जहाँ किसी विषय का बिल्कुल सहज और स्वाभाविक वर्णन होता है, वहाँ सहज स्वभावोक्ति अलंकार होता है और जहाँ अपने सहज स्वभाव के अनुसार प्रतिज्ञा या शपथ आदि के साथ कोई बात कही जाती है, वहाँ प्रतिज्ञाबद्ध स्वाभावोक्ति होती है।

    उदाहरण
    . सीस मुकुट कटि काछनी कर मुरली उर माल । यहि बानक मों उर सदा बसौ बिहारीलाल । (सहज)। . तोरौं छत्रक दंड जिमि तुव प्रताप बलनाथ । जौ न करौं प्रभु पद सपथ पुनि न धरौं धनु हाथ । (प्रतिज्ञाबद्ध)।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा