सोंधा

सोंधा के अर्थ :

सोंधा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • मिट्टी के नए बर्तन या सूखी ज़मीन पर पानी पड़ने या चना, बेसन आदि भूनने से निकलने वाली सुगंध के समान, जैसै,—सोंधी मिट्टी, सोंधा चना

    उदाहरण
    . भाँड़ के पास पहुँचते ही सोंधी महक आने लगी।

  • सुगंधयुक्त, सुगंधित, खु़शबूदार, महकने वाला

    उदाहरण
    . सोँधे समीरन की सरदार मलिंदन को मनसा फलदायक। किंसुक जालन को कलपद्रुन मानिनी बालक हूँ को मनायक। . सोँधे कैसी सोंधी देह सुधा सो सुधारी, पाउँधारी देवलोक तै कि सिंधु ते उधारी सी। . सहर सहर सोँधी सीतल समीर डोलै घहर घहर घन धोरि कै घहरिया।


विशेषण, पुल्लिंग

  • कोई सुगंधित पदार्थ, जैसे—तेल, इत्र आदि
  • एक प्रकार का सुगंधित मसाला जिससे स्त्रियाँ सिर के बाल धोती हैं
  • एक प्रकार का सुगंधित मसाला जिसे बंगाल में स्त्रियाँ नारियल के तेल में उसे सुगंधित करने के लिए मिलाती हैं
  • सुगंध, महक, खु़शबू

    उदाहरण
    . गढ़ी सो सोने सोँधै भरी सो रुपै भाग । सुनत रुखि भइ रानी हिये लोन आस आग । . सूरदास प्रभु की बानक देखे गोपी ग्वाल टारे न टरत निपट आवै सोँधे की लपट ।

सोंधा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • having the pleasant smell of just-wetted soil
  • aromatic, sweet-smelling

सोंधा के कन्नौजी अर्थ

  • सुगंधित, खु़शबूदार
  • तपी ज़मीन, मिट्टी, धूल पर पानी पड़ने से उठी गंध
  • अन्न भूनते समय उठी गंध से युक्त या गंध वाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा