सुतरी

सुतरी के अर्थ :

  • देखिए - सुतारी

सुतरी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तुरही, तूर

    उदाहरण
    . नौबत झरत द्वार द्वारन में शंख सुतरि सहनाई। औरहु विविध मनोहर बाजे बजत मधुर सुर छाई।

  • रूई, सन या इसी प्रकार के रेशों को एक में बटकर बनाई हुई पतली रस्सी, सुतली

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह बैल जिसका ऊँट का-सा रंग हो, ऊँट के से रंग वाला बैल

    विशेष
    . यह मध्यम श्रेणी का मज़बूत और तेज़ माना जाता है।


देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह लकड़ी जो पाई में साँथी अलग करने के लिए साँथी के दोनों तरफ़ लगी रहती है, इसे जुलाहों की परिभाषा में 'सुतरी' कहते हैं

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'सुतारी'

सुतरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुतली
  • जूट की पतली रस्सी डोरी

सुतरी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुतली, पतली सन की रस्सी

सुतरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सन की बटी हुई पतली रस्सी, सुतली

सुतरी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पतली रस्सी

सुतरी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पटुए की डोरी

सुतरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुतली

सुतरी के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तुरही, वाद्य विशेष

    उदाहरण
    . दान दिलीपति के फुरमावत आवत भूप बंधे सुतरी हैं।

  • रस्सी

सुतरी के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सन या पाट की रस्सी, डोरी, रस्सी, सुतली
  • डोरी जैसी लंबी पतली वस्तु

सुतरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सन या पटसन की डोरी

Noun, Feminine

  • pack thread, jute string

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा