आढ़त

आढ़त के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

आढ़त के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • commission agency
  • brokerage, commission

आढ़त के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी अन्य व्यापारी का माल रखकर कुछ कमीशन लेकर उसकी बिक्री करा देने का व्यवसाय
  • वह स्थान जहाँ आढ़त का माल रहता हो
  • वह स्थान या अड्डा जहाँ उक्त प्रकार का व्यवसाय होता है
  • वह धन जो बिक्री कराने के बदले मिलता है

    उदाहरण
    . एक आढ़तिया व्यापारी से आढ़त माँग रहा था।

  • किसी व्यापारी के माल को बिकवाने का काम

    उदाहरण
    . मोहन आढ़त करके अच्छा पैसा कमा लेता है।

आढ़त के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

आढ़त के अंगिका अर्थ

आढ़त

  • व्यापारी का माल बिक्री कराने का व्यापार, जो धन किसी के माल की बिक्री करा देने पर मिलता है

आढ़त के बज्जिका अर्थ

आढ़त

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • व्यापारी का गोदाम

आढ़त के ब्रज अर्थ

आढ़त

स्त्रीलिंग

  • किसी व्यवसायी के माल को कमीशन लेकर बेचने या ख़रीदने की रीति

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा