aa.ngik meaning in hindi
आंगिक के हिंदी अर्थ
विशेषण
- अंग संबंधी, अंग का, शारीरिक
- जो अंग से संबंधित हो
- 
                                                                        अंग की चेष्टा द्वारा व्यक्त या प्रकट किया हुआ, अंग-संचालन द्वारा अभिव्यक्त होने वाला, जैसे-आंगिक चेष्टाएँ
                                                                                उदाहरण 
 . नायक अपनी आंगिक चेष्टाओं से अपने भाव व्यक्त करता है।
संज्ञा, पुल्लिंग
- शरीर की वह स्थिति जिसके द्वारा चित्त का भाव प्रकट होता है, चित्त के भाव को प्रकट करने वाली चेष्टा
- 
                                                                        नाटक में अभिनय के चार भेदों में से एक
                                                                                विशेष 
 . चार भेद ये हैं- (क) आंगिक- शरीर की चेष्टा बनाना, हाथ, पैर हिलाना आदि। (ख) वाचिक- बातचीत आदि की नक़ल। (ग) आहार्य- वेशभूषा आदि बनाना। (घ) सात्विक- स्वरभंग, कंप, वैवर्ण्य आदि की नक़ल।उदाहरण 
 . नायिका आंगिक में माहिर है।
- 
                                                                        रस में कायिक अनुभाव
                                                                                उदाहरण 
 . नायिका के आंगिक मनमोहक थे।
- मृदंग या ढोल का वादक
- पुरुषों का बाँहदार परिधान जो घुटनों के नीचे तक पहुँचता है, अंगा
आंगिक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएआंगिक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएआंगिक के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- pertaining to the body or parts thereof
- performed by gesture or through physical features (a category of abhinay)
आंगिक के ब्रज अर्थ
विशेषण
- शारीरिक क्रियाओं, चेष्टाओं या संकेतों द्वारा अभिव्यक्त होने वाला
आंगिक के मैथिली अर्थ
विशेषण
- शरीर संबंधी
Adjective
- bodily, physical
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
