aatii-paatii meaning in english
आती-पाती के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- the game of hide and seek, blind man's buff
आती-पाती के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
बालकों का छिपने और छूने का एक खेल, पहड़वा , पहाड़ी डिलो , एक खेल
विशेष
. इसमें बहुत से लड़के जमा होकर एक लड़के को चोर बनाकर उसे किसी पेड़ की पत्ती लेने भेजते हैं । उसके चले जाने पर सब लड़के छिप रहते हैं । पत्ती लेकर लौट आने पर वह लड़का जिसको ढुँढ़कर छू लेता हैं, फिर वही चोर कहलाता है । उस लड़के को भी उसी प्रकार पत्ती लेने जाना पड़ता है । यह खेल बहुधा चाँदनी रातों में खेला जाता है।
आती-पाती के बुंदेली अर्थ
आतीपाती
संज्ञा, पुल्लिंग
- बुन्देलखण्ड का एक खेल
आती-पाती के ब्रज अर्थ
आतीपाती
स्त्रीलिंग
- लड़कों का छिपने और छूने का खेल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा