aatmkathaa meaning in hindi
आत्मकथा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 
                                                                        अपने ही मुख से कहा हुआ या अपना लिखा हुआ जीवनवृत्तांत, आत्मचरित्त, आपबीती, स्वलिखित जीवनचरित
                                                                                उदाहरण 
 . सुनकर क्या तुम भला करोगे? मेरी भोली आत्मकथा?
- 
                                                                        अपने जीवन की इतिवृत्तात्मक कहानी, किसी का जीवनचरित्र जो उसने स्वयं लिखा हो, अपने संबंध की आप कही हुई बातें
                                                                                उदाहरण 
 . महात्माजी का आत्मकथन सुनकर उनके शिष्य प्रभावित हुए।
- 
                                                                        अपने संबंध की आप कही हुई बातें
                                                                                उदाहरण 
 . महात्माजी का आत्मकथन सुनकर उनके शिष्य प्रभावित हुए ।
- 
                                                                        किसी का जीवनचरित्र जो उसने स्वयं लिखा हो
                                                                                उदाहरण 
 . गाँधीजी की आत्मकथा पढ़कर मैं बहुत प्रभावित हुआ ।
आत्मकथा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएआत्मकथा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएआत्मकथा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- autobiography
आत्मकथा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- अपन लिखल अपन जीवन-चरित
Noun
- autobiography.
अन्य भारतीय भाषाओं में आत्मकथा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
आतम-कथा - ਆਤਮ-ਕਥਾ
गुजराती अर्थ :
आत्मकथा - આત્મકથા
उर्दू अर्थ :
खु़द-नविश्त - خودنوشت
कोंकणी अर्थ :
आपजीण
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
