a.Daanaa meaning in hindi

अड़ाना

  • स्रोत - हिंदी

अड़ाना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खड़ी या तिरछी लकड़ी जो गिरती हुई छत, दीवार या पेड़ आदि को गिरने से बचाने के लिये लगाई जाती है, डाट, चाँड़, थूनी, ठेवा टेका

    उदाहरण
    . माया जाल में बांधि अँड़ाया क्या जानै नर अंधा।

  • एक राग जो कान्हड़ा का भेद है
  • भारी वस्तु आदि को टिकाए रखने के लिए उसके नीचे लगाई हुई लकड़ी

सकर्मक क्रिया

  • लकड़ी जो रोक या टेक के लिए खंबे की तरह छत में या दीवार के बराबर लगाई जाये.
  • टिकना, ठहरना, फँसाना, उलझाना
  • टेकना, डाट लगाना
  • एक वस्तु को दूसरी में लगाना या फँसाना
  • कोई वस्तु बीच में देककर गति रोकना, जैसे॰—पहिए में रोड़ा अड़ा दे, —(शब्द॰)
  • किसी वस्तु को कहीं पर स्थिर करना ताकि वह आसानी से न निकल सके
  • ठुँसना, भरना, जैसे, —इस बिल में रोड़ा अड़ा दे- (शब्द॰)
  • किसी के सहारे स्थित करना
  • गिरना, ढरकाना
  • किसी वस्तु को किसी दूसरी वस्तु के अंदर डालना

अड़ाना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा