adhikrit meaning in hindi
अधिकृत के हिंदी अर्थ
विशेषण
- 
                                                                        अधिकार में आया हुआ, हाथ में आया हुआ, जिसका अधिग्रहण किया हो
                                                                                उदाहरण 
 . सरकार ने अधिकृत भूमि वापस करने को कहा है।
- 
                                                                        जिसको कोई काम करने का अधिकार दिया गया हो
                                                                                उदाहरण 
 . इस काम को करने के लिए प्रबंधक ने मुझे अधिकृत किया है।
- 
                                                                        जिस पर अधिकार किया गया हो, जो किसी के अधिकार में हो
                                                                                उदाहरण 
 . ह्रदय हुआ अधिकृत तुससे, तुम जीते हम हारे। . वह अपनी अधिकृत भूमि को दान करना चाहता है।
- उपलब्ध
संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        अधिकारी, अध्यक्ष
                                                                                उदाहरण 
 . जैसे- महाबलाधिकृत में 'अधिकृत।
अधिकृत के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअधिकृत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअधिकृत के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअधिकृत के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- occupied (as -क्षेत्र)
- authorised, vested with authority (as—प्रतिनिधि)
अधिकृत के मैथिली अर्थ
संज्ञा, विशेषण
- अधिकारप्राप्त
- (नेपालमे) अफ़सर
Noun, Adjective
- authorised.
- (in Nepal) officer.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
