अधर्म

अधर्म के अर्थ :

अधर्म के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • vice
  • wrong
  • sin, sinful act
  • unrighteousness, immorality

अधर्म के हिंदी अर्थ

अधरम

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अकर्तव्य कर्म, असद्व्यवहार, अन्याय

    विशेष
    . शरीर द्वारा हिंसा चोरी आदि कर्म, वचन द्वारा अनुत भाषण आदि और मन द्बार परदोंहदि। यह गौतम का मन है। कणाद के अनुसार वह कर्म जो अभ्युदय (लौकिक सुख) और नैश्रेयस (पारलौकिक सुख) की सिद्बि का विरोधी हो। जैमिनी के मतानुसार वेदवुरुद्ब कर्म। बौद्धशास्त्रनुसार वह दुष्ट स्वमान जो निर्वाण का विरेधी हो।

    उदाहरण
    . जब जब होई धरम कैहानी। बढ़ाहि असुर प्रधरम अमिमानी। . आज-कल समाज में अधर्म का बोलबाला है।

  • धर्म या शास्त्र के निर्देशों के विरुद्ध कार्य
  • बुरा काम, पाप, कुकर्म, दुराचार, कुकर्, पातक
  • एक प्रजापति अथवा सुर्य का अनुचर
  • इस लोक में बुरा माना जाने वाला और परलोक में अशुभ फल देने वाला कर्म

अधर्म के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अधर्म के अंगिका अर्थ

अधरम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'अधर्म'

अधर्म के अवधी अर्थ

अधरम

संज्ञा

  • अधर्म

अधर्म के कन्नौजी अर्थ

अधरम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अधर्म, पाप
  • निंदनीय और बुरा काम

अधर्म के कुमाउँनी अर्थ

अधरम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अधर्म

अधर्म के गढ़वाली अर्थ

अधरम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धर्म के विरूद्ध कार्य, अधर्म, अनैतिक

Noun, Masculine

  • sin, immoral, against the dictates of religion.

अधर्म के बघेली अर्थ

अधरम

विशेषण

  • धर्म के विरूद्ध क्रियाकलाप, अधर्म

अधर्म के बुंदेली अर्थ

अधरम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अधर्म, पाप कर्म
  • मर्यादा के विरूद्ध, अनीति

अधर्म के ब्रज अर्थ

अधरम, अध्रम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाप, दुष्कर्म

    उदाहरण
    . टूट्यो सिसुपाल बासुदेवजू सों बैर करि टूट्यो है महिष दैत्य अध्रम बिचरतें। . धर्म अधर्म, अधर्म धर्म करि, अकरन करन करें। . लागै धरम, बतावै अधरम, बाकी सबै रही।

  • अन्याय
  • असद्व्यवहार

अधर्म के मगही अर्थ

अधरम

हिंदी ; संज्ञा

  • अधर्म

अधर्म के मैथिली अर्थ

अधरम

संज्ञा

  • पाप, अनैतिक कर्म, अन्याय

Noun

  • sin, immoral act, injustice.

अधर्म के मालवी अर्थ

अधरम

  • धर्म के विरूद्ध कार्य, अधर्म, दुराचार, कुकर्म, बुरा काम (मीन मारकर भोग लगावे, अधरम जात केवाड़े मा. लो.)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा