अदवान

अदवान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - अदवाइन

अदवान के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • खाट या पलंग के पैताने की रस्सी या डोरी

  • खाट या पलंग के पैताने की रस्सी या डोरी

अदवान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a thin rope used to keep a cot flat and firm

अदवान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चारपाई के पैताने की वह रस्सी, जिसे बिनावट को कसी रखने के लिए करधनी के छेदों में से ले जाकर सीरो में तानकर लपेटते हैं, ओरचन, अदवाइन

    उदाहरण
    . इस चारपाई की अदवान ढीली हो गई है।

  • पैताना

अदवान के कुमाउँनी अर्थ

अदवान के बुंदेली अर्थ

  • चारपाई के पैरों की तरफ़ वाली कसी हुई रस्सी, रस्सी की बुनी खटिया की झोल को समाप्त करने के लिए और लगायी जाने वाली रस्सी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा