अइपन

अइपन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - ऐपन

अइपन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • चावल का आटा और हल्दी का घोल जो यज्ञ, पूजा, उत्सव आदि के अवसर पर यज्ञ की वेदी दीवार आदि पर छिड़कने और चित्रित करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है

अइपन के हिंदी अर्थ

ऐपन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चावल तथा हल्दी को एक साथ पीस कर बनाया गया लेप जो पूजा आदि मांगलिक कार्यो में प्रयुक्त पात्रों कलश आदि पर थापा या लगाया जाता है

    उदाहरण
    . अपनो ऐपन निज हथा तिय पूजहि नित भीति। फलै सकल मनकामना तुलसी प्रीति प्रतीति।

  • शुभ अवसरों पर पिसे चावल के घोल से फ़र्श और दीवारों पर किया जाने वाला मंगल चिह्नों का अंकन

अइपन के कन्नौजी अर्थ

ऐपन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चावल और हल्दी को एक साथ पीस कर बनाया हुआ लेप, जो मांगलिक कार्यों या पूजा में काम आता है. ऐसो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चावल और हल्दी एक साथ पीस कर बनाया हुआ लेप जो शुभ या मांगलिक कार्यों में पूजन में काम आता है

अइपन के कुमाउँनी अर्थ

ऐपण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अल्पना, मांगलिक कार्यों के अवसर पर पूजन के लिए बनायी पीसे हुए चावल की चित्रकारी, अल्पना

अइपन के ब्रज अर्थ

ऐपन

पुल्लिंग

  • चावल और हल्दी से बना एक मांगलिक द्रव्य

    उदाहरण
    . पावै ऐपन औपनी कहै कुरंटक कौन।

अइपन के भोजपुरी अर्थ

ऐपन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हल्दी के साथ गीला पिसा हुआ चावल का लेप;

    उदाहरण
    . भीत पर ऐपन लगावल जाला।

Noun, Masculine

  • paste made from wet rice mixed with turmeric and ground.

अइपन के मैथिली अर्थ

ऐपन

  • दे. अरिपन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा