एतबार

एतबार के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

एतबार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • confidence, trust, belief
  • esteem, respect, regard, credence, prestige, honor
  • honesty, rightfulness

एतबार के हिंदी अर्थ

ऐतबार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विश्वास , प्रीति , धाक , साख, भरोसा

    उदाहरण
    . आप जो कुछ करार करते हैं । कहिए हम एतबार करते हैं ।

  • यह निश्चय कि ऐसा ही होगा या है अथवा अमुक व्यक्ति ऐसा ही करता है या करेगा
  • आदर, प्रतिष्ठा, सम्मान, गौरव
  • सत्यनिष्ठा, न्यायनिष्ठा, ईमानदारी

संज्ञा

  • यह निश्चय कि ऐसा ही होगा या है अथवा अमुक व्यक्ति ऐसा ही करता है या करेगा

एतबार से संबंधित मुहावरे

एतबार के कन्नौजी अर्थ

अइतबार

अव्यय

  • भरोसा, विश्वास

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भरोसा, विश्वास

एतबार के गढ़वाली अर्थ

ऐतबार

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विश्वास
  • विश्वास, आस्था

Noun, Feminine

  • confidence, trust.
  • belief, faith.

एतबार के मगही अर्थ

ऐतबार

संज्ञा

  • भरोसा, विश्वास, निश्चित होने का भाव

संज्ञा

  • दे. 'एतबार'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा