andhkaar meaning in hindi
अंधकार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जहाँ बिल्कुल भी प्रकाश न हो; अँधेरा; अँधियारा; तिमिर; तम
 - 
                                                                        अँधेरा
                                                                                
विशेष
. महा अंधकार को अंधममस, सर्वव्यापी वा चारों ओर के अंधकार को संतमस और थओड़े अंधकार को अवतमस कहते हैं । - तामस; कलुष
 - प्रकाश का अभाव
 - {ला-अ.} निराशा; हताशा; अज्ञान
 - अज्ञान , मोह
 - उदासी , कांतिहीनता , जैसे—उसके चेहरे पर अंधकार छाया है (शब्द॰)
 - ज्ञान न होने की अवस्था या भाव
 
अंधकार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअंधकार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअंधकार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- darkness
 - gloom
 
अंधकार के कुमाउँनी अर्थ
अन्यार
विशेषण
- अन्धकार, अंधेरा
 
अंधकार के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- 
                                                                        अंधेरा,  दे० 'अँधियार' भी
                                                                                
उदाहरण
. –तारा गन सब गगन छपाने, अरुन उदितअॅधकार गयो। 
अंधकार के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- 'आन्हर बनओनिहार', अन्हार, तिमिर
 
Noun
- darkness.
 
अन्य भारतीय भाषाओं में अंधकार के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
हनेरा - ਹਨੇਰਾ
गुजराती अर्थ :
अंधकार - અંધકાર
अंधार - અંધાર
उर्दू अर्थ :
अंधेरा - اندھیرا
तारीकी - تاریکی
कोंकणी अर्थ :
काळोख
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा