ank meaning in hindi
अंक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- संख्या, अदद
 - 
                                                                        संख्या का चिह्न
                                                                                
उदाहरण
. जैसे १, २, ३, ४, ५, ६, ७, ८, ९ . रामनाम को अंक्र है साधन है सून - 
                                                                        चिह्न,  निशान,  छाप, आँक
                                                                                
उदाहरण
. सीय राम पद आंव बराए। लषन चल्हि मग दाहिन लाए। - 
                                                                        दाग़, धब्बा
                                                                                
उदाहरण
. जहाँ यह श्यामता को अंक है मयंक में -भिखारी ग्रं॰, भा॰१, पृ॰ ४९ । ५ - काजल की बिंदी नजर से बचाने के लिये बच्चे के माथे पर लगा देते है, ड़िठेना, अनखीं
 - 
                                                                        अक्षर
                                                                                
उदाहरण
. अदभत रामनाम के अंक। - 
                                                                        लेख, लिखावट
                                                                                
उदाहरण
. खंड़ित करने को भाग्य अंक । देखा भविष्ट के प्रति अशंक। - 
                                                                        भाग्य, लिखन, विस्मत
                                                                                
उदाहरण
. जो बिधना ने लिखि दियो छठी रात को अंक राई घटै न तिल बढै रहु रे निसंक। - 
                                                                        गोद, क्रोड़, कोली
                                                                                
उदाहरण
. एक्हु अंक न हरि भजैसि रे सठ सूर गँवार । - नाटक का एक अंश जिसकी समाप्ति पर जवनिका गिरा दी जाती है
 - दस प्रकार के रूपकों में से एक जिसकी इतिहासप्रसिद्ध कथा में नाटककार उलटफेरक कर सकता है , इस्के रसयुत्क आख्यान में प्रधान रस करण और एक ही एंक होता हैं , इसकी भाषा सरल और पद छोटा होना चाहिए
 - किसी पत्र या पत्रि का कोइ समायिक प्रति
 - नौकी संख्या ( क्योकि अंक नौ ही तक होते है)
 - एक की संख्या , (को॰)
 - एक संख्या , सून्य (को॰) , १७ पाप , दुःख
 - शरीर , अंग , देह , जैसे— 'अंवधारिणी' में 'अंक' १९
 - बगल , पार्श्र्व , जैसे— 'अंकपरिवर्तन' में 'अंक'
 - 
                                                                        कटि ,  कमर
                                                                                
उदाहरण
. सहं सूर सामंत बंधैति अंकं । - 
                                                                        वक्र रेखा
                                                                                
उदाहरण
. भृकुटि अंक बकुरिय । - हुक या हुव जैसा टेढ़ औजार (को॰)
 - 
                                                                        मोड़ ,  झकाव (को॰) ,  २४ काठ ,  गला ,  गर्दन
                                                                                
उदाहरण
. अंबरमाला इक्क अंक परिराइ वह्मौ इह । - विभषण (को॰)
 - — स्थान (को॰)
 - चित्रयुद्ध , नवली लड़ाई (को॰)
 - प्रकरण (को॰) २९
 - पर्वत (को॰)
 - रथ का एक अंश या भाग (को॰)
 - पशु को दागने का चिह्न (को)
 - सहस्थिति (को॰)
 - 
                                                                        पृ॰ २४५ ,  अंक मिलाना = दे॰ 'अंक भरना'
                                                                                
उदाहरण
. जैसे बनिका काटि की आ है राई । ऐसे हरिजन अंकि समाई । 
अंक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअंक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअंक के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअंक से संबंधित मुहावरे
अंक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a number, numeral, figure, digit
 - marks
 - a mark
 - an act (of a drama or play)
 - lap, embrace
 
अंक के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चिन्ह, निशान या छाप, कंकड़ का चिकना टुकड़ा घास की एकजाति, लेख, अक्षर, लिखावट, एक से लेकर नौ की संख्या तक क्योंकि अंक 9 ही होते हैं
 
अंक के अवधी अर्थ
संज्ञा
- संख्या का चिह्न; दे० आँक
 
अंक के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- संख्या, गिनती, अंक लेखण-गिनती लिखना
 
अंक के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- संख्या सूचक चिह्न जैसे- 1,2,3 आदि
 
Noun, Masculine
- a number, a figure, digit.
 
अंक के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- संख्या
 
अंक के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        संख्यावाची आकृतियाँ, चिन्ह, निशान, संख्या सूचक चिन्ह
                                                                                
उदाहरण
. जैसे-१,२,३, अक्षर। 
अंक के ब्रज अर्थ
अँक
पुल्लिंग
- 
                                                                        गोद ,  शरीर,  वक्षस्थल
                                                                                
उदाहरण
. मखतूल के भानु मनो सनि अंक लिये। - 
                                                                        निशान ,  चिह्न,  लक्षण,  संख्या-चिह्न
                                                                                
उदाहरण
. वासौं मृग अंक कहै तोसौं मृगनैनी सबै वह सुधाधर तुही सुधाधर मानिये । - 
                                                                        अंग (ओर, तरफ)
                                                                                
उदाहरण
. सब सुख सिद्धि सिवा सोहै सिव-वाम-अंक जावक सो पावक लिलार लाग्यौ सोहिये । 
अन्य भारतीय भाषाओं में अंक के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
कुच्छड़ - ਕੁਚਛੜ
अंक - ਅੰਕ
गुजराती अर्थ :
अंक - અંક
गोद - ગોદ
खोळो - ખોળો
आंकडो - આંકડો
गुण - ગુણ
नंबर - નંબર
नाटक नो अंक - નાટકનો અંક
विभाग अंक - વિભાગ અંક
उर्दू अर्थ :
आग़ोश - آغوش
गोद - گود
अदद - عدد
हिंदसा - ہندسه
नंबर - نمبر
बाब - باب
शुमारा - شمارہ
कोंकणी अर्थ :
मांडी
आंकडो
गूण
मार्क
अंक
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा