• स्रोत - संस्कृत

अंकन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • stamping
  • plotting
  • marking

अंकन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रूपरेखा बनाना; खाका खींचना; चित्रण
  • चिह्न करना , निशान करना
  • चिह्न बनाने की क्रिया या भाव
  • लेखन , लिखना , जैसे— 'चित्रांकन' , 'चरित्रांकन' में 'अंकन'
  • लिखना या अंकित करना
  • शंख, चक्र, गदा , पद्म या त्रिशूल आदि के चिह्न गरम धातु से बाहु पर छपवाना

    विशेष
    . वैष्णव लोग शंख, चक्र, गदा, पद्म आदि विष्णु के चार आयुधों के चिह्न छपवाते हैं और दक्षिण शैव लोग त्रिशूल या शिवलिग के । रामानुज संप्रदाय के लोगों में इसका चलन बहुत है । द्वारिका इसके लिये प्रसिद्ध स्थान है ।

  • शरीर पर विभिन्न प्रकार के गोदने उकेरना
  • गिनती करना
  • गिनती करना; गणना
  • चित्रांकन; उत्कीर्णन
  • श्रेणीनिर्धारण ( को॰)
  • मूल्यांकन
  • श्रेणी या अंक निर्धारित करके किसी की उपलब्धि या कार्य का मूल्यांकन

    उदाहरण
    . परीक्षा के बाद अध्यापक लोग अंकन में लगे हुए हैं ।

  • किसी चीज़ पर कोई चिह्न लगाने या बनाने की क्रिया
  • लिपि के रूप में लाने या लिखने की क्रिया
  • अंक या चिह्न बनाने की क्रिया या भाव
  • सांप्रदायिक चिह्न गरम धातु आदि से छपवाने की क्रिया या भाव

अंकन के बुंदेली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • अक्षरों में जैसे अंकन दस, २०, अंकों में लिखा हुआ, विशेषकर रूपयों के लेखन में प्रयुक्त

अंकन के मैथिली अर्थ

अङ्कन

संज्ञा

  • चेन्ह लगाएब

Noun

  • marking.

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा