औंध

औंध के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

औंध के हिंदी अर्थ

अओंध, अउँध

संज्ञा

  • सातारा शहर के दक्षिण-पूर्व का एक ऐतिहासिक स्थल

    उदाहरण
    . फिरहु का फूले फूले फूले। जब दस मास अउँध मुख होते सो दिन काहे भूले। . अधर मंगइते अओंध कर माथ। सहए न पार पयोधर हाथ। . औंध का श्री भवानी संग्रहालय प्रसिद्ध है।

औंध के बघेली अर्थ

अउँध

विशेषण

  • जमीन पर रखी अधोमुख वस्तु, मुँह के बल

औंध के ब्रज अर्थ

ओंध

अकर्मक क्रिया

  • उलट जाना, पलट जाना

    उदाहरण
    . नैननि ढरत जल ज्यों गगरी ओंधति।

औंध के मगही अर्थ

संज्ञा

  • झपकी, नींद की शुरू की अवस्था, हल्की नींद

औंध के मैथिली अर्थ

अओंध

विशेषण

  • औन्हल, उनटाओल, अधोमुखा

Adjective

  • upside down.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा