अपहरण

अपहरण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अपहरण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • abduction
  • kidnapping
  • usurpation

अपहरण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बलपूर्वक छीन लेना या ले लेना, छीनना, ले लेना, हर लेना

    उदाहरण
    . नौकर, बच्चे के अपहरण के जुर्म में पकड़ा गया। . इसका सर्वस्व अपहरण करके इसे केवल राज्य से बाहार कर दो।

  • फ़िरौती आदि के लिए किसी को बंधक बनाने की क्रिया
  • रुपये वसूल करने या कोई स्वार्थ सिद्ध करने के उद्देश्य से किसी व्यक्ति का अपहरण

    उदाहरण
    . उसकी अपहरण की योजना असफल रही।

  • चोरी, लूट
  • छिपाव, संगोपन
  • किसी को बलपूर्वक विवाह या बलात्कार की मंशा से अपने पास रोके रखना या भगा ले जाना
  • महसूल वाले माल को दूसरी वस्तुओं में छिपाकर महसूल से बचाना
  • विधिक क्षेत्र में, किसी व्यक्ति, विशेषतः स्त्री को संभोग के उद्देश्य से उठा या भगा ले जाना
  • किसी को कोई चोज बलपूर्वक छोनकर ले जाना
  • रुपये वसूल करने या कोई स्वार्थ सिद्ध करने के उद्देश्य से किसी व्यक्ति को बल-पूर्वक कहीं से उठा ले जाना (किडनैपिंग)

अपहरण के ब्रज अर्थ

अपहरन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी की कोई चीज बलपूर्वक छीनकर ले जाना, छीना छपटी, हरण

    उदाहरण
    . अपहरन पुनि बरन बंस हरि जानिहीं, केहि योग भायो।

  • रुपये वसूल करने या कोई स्वार्थ सिद्धि करने के उद्देश्य से किसी व्यक्ति को बलपूर्वक कहीं से उठा ले जाना
  • छिपाव
  • दुराव

अपहरण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दूसरे का वस्तु छीन लेना

Noun

  • taking away forcibly, kidnapping, abduction.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा