arth meaning in hindi
अर्थ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        मनुष्य के हृदय का आशय जो शब्द से प्रकट हो, शब्द का अभिप्राय, शब्द की शक्ति
                                                                                
विशेष
. वह अभिप्राय, भाव या वस्तु जिसका बोध पाठक या श्रोता को कोई शब्द, पद या वाक्य पढ़ने या सुनने पर अथवा कोई भाव भंगी या संकेत देखने पर होता है। . साहित्यशास्त्र में अर्थ तीन प्रकार का माना गया है— (क) अभिधा से वाच्यार्थ (ख) लक्षण से लक्ष्यार्थ और (ग) व्यंजना से व्यंग्यार्थ।उदाहरण
. भनइ विद्यापति, कहओं बुभाए अरथ असंभव के पतिआए। - 
                                                                        वह संकल्पना जो किसी शब्द, पद या वाक्य आदि से निकलता है और जिसका बोध कराने के लिए वह शब्द या पद लोक में प्रचलित होता है
                                                                                
उदाहरण
. कभी-कभी सूरदास के पदों का अर्थ निकालना मुश्किल हो जाता है। - 
                                                                        अभिप्राय, प्रयोजन, मतलब, मानी
                                                                                
उदाहरण
. वह किस अर्थ से यहाँ आया है। - 
                                                                        काम, इष्ट
                                                                                
उदाहरण
. 'यहाँ बैठने से तुम्हारा कुछ अर्थ न निकलेगा'। - 
                                                                        हेत, निमित्त
                                                                                
उदाहरण
. विद्या के अर्थ प्रयत्न करना चाहिए। - इंद्रियों के विषय, ये पाँच हैं—शब्द, स्पर्श, रूप, रस, और गंध
 - चतुर्वर्ग में से एक, धन, संपत्ति
 - सोना-चाँदी, ज़मीन-जायदाद आदि संम्पत्ति जिसकी गिनती पैसे के रूप में होती है
 - अर्थशास्त्र के अनुसार मित्र, पशु, भूमि, धन, धान्य, आदि की प्राप्ति और वृद्धि
 - मामला
 - जन्म-कुंडली में लग्न से दूसरा घर
 - चार पुरुषार्थों में से एक
 - कारण
 - वस्तु, पदार्थ
 - उपयोग
 - लाभ, प्राप्ति
 - याचना, प्रार्थना
 - दिलचस्पी
 - वास्तिविक स्थिति
 - तौर तरीक़ा, ढंग
 - रोक, रुकावट
 - मूल्य
 - परिणाम, नतीजा
 - धर्म क एक पुत्र
 - विष्णु
 - पूर्वमीमांसा के अनुसार एक श्रेणी अपूर्व
 - शक्ति
 - दावा
 - वह जिसके प्रभाव से या फलस्वरूप कोई काम हो
 - सहवास या मैथुन की इच्छा
 - चिह्नों के द्वारा उनसे संबंधित संकेतों का होने वाला ज्ञान
 
पुल्लिंग
- जो रथ पर न हो या जिसके पास रथ न हो
 
अर्थ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअर्थ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअर्थ के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअर्थ के ब्रज अर्थ
- मनुष्य के हृदय का आशय जो शब्द से प्रगट हो, शब्द का अभिप्राय, शब्द की शक्ति
 - 
                                                                        अभिप्राय, प्रयोजन, मतलब
                                                                                
उदाहरण
. याको अरथ नहीं कोउ जानत। - काम, इष्ट
 - हेतु, निमित्त
 - इंद्रियों के विषय
 - चतुर्वर्ग में से एक–धन, संपत्ति
 - अर्थशास्त्र के अनुसार मित्र, पशु, भूमि, धन, धान्य आदि की प्राप्ति और वृद्धि
 - जन्म-कुंडली में लग्न से दूसरा घर
 - कारण
 - वस्तु, पदार्थ
 - लाभ, प्राप्ति
 - याचना प्रार्थना
 - वास्तविक स्थिति
 - तौर तरीक़ा, ढंग
 - रोक, रुकावट
 - मूल्य
 - परिणाम, नतीजा
 - धर्म का एक पुत्र
 - विष्णु
 - पूर्व मीमांसा के अनुसार एक श्रेणी अपूर्व
 - शक्ति
 - दावा
 
- बिना रथ के, रथ-रहित
 
अर्थ के मैथिली अर्थ
- शब्द से होने वाले बोधित वस्तु/विषय, मानी
 - प्रयोजन
 - धन
 - सांसारिक भोगसाधन
 - चार पुरुषार्थ में से एक
 
- meaning, sense.
 - purpose.
 - money, wealth.
 - worldly wealth, one of the four aims of life.
 
अन्य भारतीय भाषाओं में अर्थ के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
अरथ - ਅਰਥ
गुजराती अर्थ :
अर्थ - અર્થ
हेतु - હેતુ
आशय - આશય
धन - ધન
संपत्ति - સંપત્તિ
रुपिया - રુપિયા
उर्दू अर्थ :
माने - معنی
मतलब - مطلب
दौलत - دولت
ज़र - زر
कोंकणी अर्थ :
तात्पर्य
हेतू
आस्पत
धनदौलत
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा