अर्बुद

अर्बुद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अर्बुद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the number thousand million

अर्बुद के हिंदी अर्थ

अरबुद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गणित में नवें स्थान की संख्या, दस कोटि, दस करोड़

    उदाहरण
    . बुरे ऋषि बृंद सुअरबुद आय। जहाँ ऋषि चाय बसैं सत भाय।

  • एक पर्वत जो राजपूताने की मरुभूमि में है, आबू जो जैनों का पवित्र स्थान है, अरावली
  • आबू पहाड़, अरावली पर्वत
  • एक रोग जिसमें शरीर पर इल्ले की भाँति मांस पिंड निकल आता है, बतौरी
  • एक असुर का नाम
  • एक दैत्य जिसे इंद्र ने मारा था
  • कद्रू का पुत्र एक सर्प विशेष एक नरक का नाम

    उदाहरण
    . उसने अर्बुद को देखते ही कुचल दिया।

  • पृथ्वी पर के जल से निकली हुई वह भाप जो घनी होकर आकाश में फैल जाती है और जिससे पानी बरसता है, मेघ, बादल
  • एक रोग जिसमें शरीर में एक प्रकार की गाँठ पड़ जाती है, दो मास का गर्भ, बतौरी

    विशेष
    . इसमें पीड़ा तो नहीं होती पर कभी-कभी यह पक भी जाती है। इसके कई भेद हैं जिनमें से मुख्य रक्तार्बुद और मांसार्बुद हैं।

  • एक रोग जिसमें शरीर में गाँठ पड़ जाती है

    उदाहरण
    . बहुत दवा कराने के बाद भी उसका अर्बुद ठीक नहीं हुआ।

  • दो मास का गर्भ

    उदाहरण
    . अर्बुद की जाँच के लिए सोनोग्राफी कराने कहा गया है।

  • अंकों के स्थानों की गिनती में इकाई की ओर से गिनने पर नौवें स्थान पर की संख्या जिसमें दस करोड़ गणित का बोध होता है

विशेषण

  • दस करोड़

अर्बुद के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गणित में 6 वें स्थान की संख्या, दस कोटि, दस करोड़ की संख्या
  • अरावली पर्वत
  • एक असुर का नाम

    उदाहरण
    . सेन के कपिन को को गनै अर्बुदै ।

  • कद्र का पुत्र
  • एक सर्प का नाम
  • बादल
  • दो महीने का गर्भ
  • शरीर में एक प्रकार की गाँठ पड़ने वाला रोग, बतौरी रोग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा