argal meaning in english
अर्गल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a log for fastening a door, draw-bar
- a log for fastening a door, draw-bar
अर्गल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह लकड़ी जिसे किवाड़ बंद करके पीछे से आड़ी लगा देते है जिससे किवाड़ बाहर से न खुले, अरगल, अगरी, ब्योंड़ा, अगड़ी, किल्ला, चिटकनी, साँकला
उदाहरण
. अरि दुर्ग लूटि अरगल अखंड। जनु धरी बड़ाई बाहु दंड। गोपुर कपाट विस्तार झारि। गहि धरयो बच्छ थल में सँवारि। . बैल अर्गल तोड़कर घर के अंदर घुस गया। - किवाड़
- अवरोध, रुकावट, रोक
- कल्लोल, लहर
-
वे रंगबिरंगे बादल जो सुर्योदय या सुर्यास्त के संमय पूर्व या पश्चिम दिशा में दिखाई पड़ते है और जिनमें होकर सूर्य का उदय या अस्त होता है
उदाहरण
. अर्गल में छिपते सूर्य की लाली चारों तरफ फैल गई है। - मांस
- एक नरक
- केवल मन बहलाने के लिए किया जाने वाला काम
- काम, विकास, मार्ग, आदि में खड़ी की जाने वाली या आने वाली कोई चीज़ या बात
- लाक्षणिक रूप से वह अवरोधक तत्त्व जो किसी काम या बात को अच्छी तरह रोक रखने में समर्थ हो (क्लॉग, उक्त दोनों अर्थों में)
अर्गल के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअर्गल के ब्रज अर्थ
- वह लकड़ी जो किवाड़ बंद करने पर इसलिए आड़ी लगाई जाती है कि किवाड़ बाहर से खुले नहीं, ब्योड़ा, गज, रोक, आड़
- किवाड़
- कल्लोल, लहर
- सूर्योदय के समय पूर्व या पश्चिम दिशा में दिखाई देने वाले रंग-बिरंगे बादल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा