औढ़र

औढ़र के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

औढ़र के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मनमौजीपन;

    उदाहरण
    . तोहार औढ़र सोहात नइखे।

Noun, Masculine

  • merriness, jolliness, jollity.

औढ़र के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • easily propitiated, easy to please

औढ़र के हिंदी अर्थ

अवढर

विशेषण

  • जिस ओर मन में आवे उसी ओर ढल पड़नेवाला, जिसकी प्रकृति का कुछ ठीक ठिकाना न हों, मनमौजी

    उदाहरण
    . देत न अघात रीझि जात पात आक ही के भोरानाथ जोंगी जब औढर ढरत हैं।

  • अकारण ही ख़ुश और अनुरक्त हो जाने वाला; मनमाने ढंग से उदारता बरतने वाला
  • मनमाने तरीके से किसी भी तरफ़ झुक जाने या लुढ़क पड़ने वाला
  • ज़रा-सा ख़ुश होने पर कुछ भी दे देने वाला व्यक्ति; आशुतोष
  • अकारण ही अथवा मनमाने ढंग से किसी ओर ढल जानेवाला

    उदाहरण
    . उसने औढर शिव से अमर होने का वरदान माँगा था।


विशेषण

  • अकारण ही प्रसन्न या अनुरक्त होने वाला

    उदाहरण
    . शिवजी अवढर दानी के रूप में जाने जाते हैं ।

औढ़र के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

औढ़र के कन्नौजी अर्थ

औढर

विशेषण

  • चाहे जिधर ढल जाने वाला. 2. थोड़े में प्रसन्न होकर निहाल कर देने वाला, आशुतोष

औढ़र के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • स्वच्छन्द, मनमौजी, विचित्र, बिना विचारे काम करना

औढ़र के ब्रज अर्थ

अवढर

विशेषण

  • परम दयालु
  • उदार

    उदाहरण
    . लच्छ सौं बहु लच्छ दीन्हो, दान अवढर-


विशेषण

  • मनमौजी
  • शीघ्र ही प्रसन्न हो जाने वाला

    उदाहरण
    . भोलानाथ जोगी जब औढर दरत हैं ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा