बंगा

बंगा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बंगा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपास के पौधे से प्राप्त रुई

    उदाहरण
    . बंगा ऊजर होला।

Noun, Masculine

  • obtained from a cotton tree.

बंगा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • टेढ़ा
  • मूर्ख, बेवक़ूफ़, अज्ञानी

    उदाहरण
    . राम मनुज कस रे सठ बंगा।

  • लड़ाई झगड़ा करनेवाला, झगड़ालू, उद्दंड
  • लुच्चा, पाजी, अधम
  • जिसे दंड का भय न हो
  • जो बीच में इधर-उधर झुका या घूमा हो

बंगा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • बच्चों का एक खेल जिसमें पानी में पत्थर, ईंट आदि फेंककर सब चिल्लाते हैं और फिर सब पानी में डुबकी लगा कर उसे ढूँढ़ते और खेलते हैं

    उदाहरण
    . कैसेर बंगा, "अढ़ाई सेर बंगा"

बंगा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • रुई की एक क़िस्म

बंगा के बुंदेली अर्थ

बंगा के ब्रज अर्थ

  • बंक ; पराक्रमी

विशेषण

  • टेढ़ा
  • झगड़ालू
  • पाजी
  • मूर्ख
  • उदंड

बंगा के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (बंगउरा) कपास का पौधा, कपास का बीज बिनौला, बिनौला सहित रूई

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा