ba.nglaa meaning in english
बँगला के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- of or belonging to Bengal (as बँगला पान)
Noun, Masculine
- a bungalow
Noun, Feminine
- the Bengali language
बँगला के हिंदी अर्थ
विशेषण
- बंगाल देश का, बंगाल संबंधी जैसे— बँगला मिठाई, बँगला जूड़ा
- बंगाली भाषा से संबंधित
- बंगाल प्रदेश-संबंधी
संज्ञा, पुल्लिंग
- एकतला कच्चा मकान जिसपर फूस ओर खपड़ों का छप्पर पड़ा हो
-
वह छोटा हवादार और चारों ओर से खुला हुआ एक मंजिल का मकान जिसके चारों ओर बरामदे हों
विशेष
. पहले इस प्रकार के मकान बंगाल में अधिकता से होते थे। उन्हीं की देखादेखी अंग्रेज़ भी अपने रहने के मकान बनाने और उन्हें बँगला कहने लगे।उदाहरण
. अमित एक आलीशान बँगले में रहता है। -
वह छोटा हवादार कमरा जो प्रायः मकानों की सबसे ऊपरवाली छत पर बनाया जाता है
उदाहरण
. बैठे दोउ उसीर बँगल में ग्रीषम सुख विलसत दंपति बर। - बंगाल देश का पान
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
स्त्रियों का एक आभूषण जो हाथों में चूड़ियों के साथ पहना जाता है
उदाहरण
. सदा सुहा- गिनि पहिरे चूरी । सुबक पछेली बँगली रूरी । - बंगाल की भाषा
-
वह लिपि जिसमें बँगला भाषा लिखी जाती है
उदाहरण
. गीतांजली बँगला में लिखी गई है ।
बँगला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबँगला के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबँगला के अंगिका अर्थ
बंगला
- एक खड का घर जिसके चारो ओर बरामदे होते हैं, घर की ऊपरी छत पर बना हुआ कमरा
- बंगाल देश का पान
- बंगाली भाषा
- बंगाल संबंधी
- घर के भीतर जहाँ पुरूष अतिथि ठहरते हैं
बँगला के कन्नौजी अर्थ
- खुली जगह में बना हुआ छोटा हवादार मकान
- बंगाल की भाषा
बँगला के मगही अर्थ
बंगला
विशेषण
- चारों ओर से खुला अथवा चारों ओर बरामदा वाला बड़ी कोठरी का मकान
- डाक बँगला
- सरकारी कर्मचारियों का भ्रमण में ठहरने का घर
- बँगला पान छत पर बनी हवादार कोठरी
- बैठकख़ाना, दूरा-दरवाज़ा
- एक प्रकार का पान का पत्ता
- बंगाल की भाषा बंगाली
संज्ञा
- बंगाल संबंधी, बंगाल में उत्पन्न
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा